महज तीन महीने मुम्बई का पुलिस कमिश्नर रहने के बाद मोदी सरकार ने अहमद जावेद को सऊदी अरब का राजदूत नियुक्त कर दिया है.Mumbai-Police-Commissioner-Ahmad-Javed

 

सऊदी अरब में राजदूत का पद पिछले 9 महीने से खाली था. सऊदी अरब दुनिया का एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा  28 लाख भारतीय रहते हैं.

माना जा रहा है कि विदेश सेवा में मुसलमानों की कमी के कारण सरकार ने अहमद जावेद को यह जिम्मेदारी सौंपी है.

यह भी पढ़ें- जानिये अहमद जावेद को

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि जावेद जल्दी ही अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे। रियाद में भारतीय दूतावास में राजदूत का पद विगत अप्रैल से खाली था।

 

उल्लेखनीय है कि भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्तों में थोड़ा तनाव तब आ गया था जब सऊदी राजनयिक पर दो नेपाली नौकरानियों से दुष्कर्म करने का आरोप लगा. राजनयिक बाद में भारत छोड़ कर अपने देश चला गया था.

जावेद 1980 बैच के आईपीएस अफसर हैं. वह मुम्बई के अतिरिक्त पुलिस कमिशनर, सेंट्रल रीजन और ज्वाइंट कमिशनर के रूप में काम कर चुके हैं. वह नावी मुम्बई के कमिशनर की भूमिका भी निभा चुके हैं. 2015 के सितम्बर में जावेद को राकेश मारिया की जगह मुम्बई का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था.

By Editor