ओडिसा और आंध्रप्रदेश में आये तूफान से भारतीय एजेंसियों की तैयारी की पाकिस्तानी मीडिया से लेकर अमेरिकी सिनेट के मेम्बर ने तारीफ के पुल बांध दिये हैं.ap

कांग्रेस की सदस्य और विदेशी मामलों की कमेटी की प्रमुख ग्रेस मेंग ने कहा मैं सरकारी अधिकारियों द्वारा समय से पहले लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए तहे दिल से तारीफ करती हूं. मैं हरेक अमेरिकी से आग्रह करती हूं कि वे इस तबाहकारी तूफान से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना भेजें.

इधर पाकिस्तान के अखबार द न्यूज ने भारतीयों का कमाल घोषित करते हुए लिखा है कि अभी कोई दस साल पहले भारत में तूफान से दस हजार से ज्यादा लोग मरे थे. लेकिन भारत ने पुरानी घटना से सबक सीखते हुए आपदा प्रबंधन में जबर्दस्त कौशल हासिल कर लिया है.

यह उसी कौशल का परिणाम है कि उसके अधिकारियों न 9 लाख से ज्यादा लोगों को तूफान से पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर हजारों जिंदगियों की संभावित मौत से बचा लिया.
अखबार ने इस संबंध में आगे लिखा है कि हमें भारत से सीखना चाहिए जिसने पिछले दिनों में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है.

इधर चीन ने निजी तौर पर भारत को धन्यवाद देते हुए कहा है कि उसने तूफान के दौरान डूबे जहाज के कर्मियों को बचा लिया.

By Editor