20 नवम्बर को दो पहर बाद नीतीश मंत्रिमंडल शपथ लेगा. आखिरी समय तक यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि किसे कौन विभाग मिलेगा लेकिन नौकरशाही डॉट इन को पता चला है कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बनाये जा रहे हैं.tejaswi

आज जब नीतीश कुमार जब पांचवी बार सत्ता संभालेंगे तो उनके शपथ ग्रहण के बाद जो दूसरा मंत्री शपथ लेगा वह नाम तेजस्वी यादव का हो सकता है. इसके बाद लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप शपथ लेंगे. शपथ लेने वालों में तीसरना नाम राजद कोटे के अब्दुल बारी सिद्दीकी का हो सकता है. सिद्दीकी के बारे में चर्चा है कि उन्हें वित्त विभाग जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.

खबर है कि नीतीश कुमार के सबसे निकट रहे विजय चौधरी को विधान सभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

 

इन नामों की चर्चा
आरजेडी  :तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अब्दुलबारी सिद्दिकी, रामचंद्र पूर्वे, आलोक मेहता, डॉ. अब्दुल गफ्फूर, फैयाज आलम, सूबेदार दास, समता देवी, चंद्रिका राय, राम विचार राय, महेश्वर प्रसाद यादव, श्रीनारायण यादव, विजय प्रकाश, रामानंद यादव, भाई वीरेंद्र, ललित यादव, भोला यादव, सुरेंद्र यादव, मुंद्रिका यादव और चंद्रशेखर.
जेडीयू  : विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, श्याम रजक, लेसी सिंह, जय कुमार सिंह, श्रवण कुमार, राजीव रंजन सिंह ललन, महेश्वरी हजारी, लक्ष्मेश्वर राय, डॉ. रणवीर नंदन, विजय मिश्र व मेवालाल चौधरी.
कांग्रेस  : अशोक चौधरी, सदानंद सिंह, अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, मो. जावेद, अब्दुल जलील मस्तान, रामदेव राय, अमिता भूषण, पूनम पासवान व राजेश कुमार

By Editor