तेजस्वी ने जोकी हाट में राजद उम्मीदवार साहनवाज आलम की जीत पर कहा कि यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है. लालू एक विचार है, विज्ञान है। उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे.

गौरतलब है कि जोकीहाट में जदयू अपनी सीट बचा नहीं सका. और उसके उम्मीदवार मुर्शीद आलम को राजद के उम्मीदवार से41 हजार वोटों से हार का मुंह देखना पडा.

तेजस्वी ने कहा कि अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ़ नहीं करेगा। नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।

तेजस्वी ने जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस की और जीत के लिए जोकीहाट की जनता को बधाई दी. उन्होंने इस अवसर पर नीतीश पर खूब हल्ला बोला . कहा- नीतीश चाचा जोकीहाट गये तो कहा कि हम 2005 से ही यहां से अपने प्रत्याशी को जिताते रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि अगर नीतीश को यही भरोसा था कि उनके चेहरे पर ही जीत होती है तो यह उनके चेहरे की हार है. तेजस्वी ने कहा कि जोकीहाट की जनता ने नीतीश के अवरवादी राजनीति और मैनडेट की जो डकैती उन्होंने की उसी की यह हार है.

By Editor