पांचवीं बार मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी संभालने वाले नीतीश कुमार ने आज देर शाम अपने  मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा करते हुए तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री का दर्जा दिया है । DSC_0884

 
श्री कुमार ने गृह,  सामान्‍य प्रशासन एवं सूचना-जनसंपर्क,  मंत्रिमंडल सचिवालय,  निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है, अपने पास रखा है, जबकि दूसरे नम्बर पर शपथ लेने वाले राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद  यादव के छोटे पुत्र तेजस्‍वी यादव को उप मुख्‍यमंत्री का दर्जा देते हुए उन्हें पथ निर्माण, भवन निर्माण, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग
कल्‍याण विभाग की जिम्मेदारी दी है ।
लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के जिम्मे स्‍वास्‍थ्‍य,  लघु जल संसाधन और पर्यावरण एवं वन विभाग दिया गया है । राजद के ही वरिष्ठ नेता अब्‍दुल बारी सिद्दीकी को वित्‍त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

 

नीतीश मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के विभाग 

————————————
विजेन्‍द्र प्रसाद यादव – ऊर्जा एवं वाणिज्य कर
ललन सिंह – जल संसाधन , योजना एवं विकास
अशोक चौधरी – शिक्षा और आइटी

श्रवण कुमार – ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य
जय कुमार सिंह – उद्योग ,  विज्ञान एवं प्रौवैद्यिकी
आलोक कुमार मेहता – सहकारिता
चन्द्रिका राय -परिवहन
अवधेश कुमार सिंह – पशु एवं मत्स्य संसाधन
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं विधि
महेश्वर हजारी- नगर विकास एवं आवास
अब्दुल जलील मस्तान- निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध
राम विचार राय – कृषि
शिवचंद्र राम -कला संस्कृति एवं युवा
डा. मदन मोहन झा- राजस्‍व और भूमि सुधार
शैलेश कुमार – ग्रामीण कार्य
कुमारी मंजू वर्मा-समाज कल्याण
संतोष कुमार निराला- अनुसूचित जाति एवं जनजाति
अब्दुल गफूर- अल्पसंख्यक कल्याण
चन्द्रशेखर -आपदा प्रबंधन
खर्शीद उर्फ फिरोज अहमद- गन्ना उद्योग
मुनेश्ववर चौधरी- खान एवं भूतत्व
मदन सहनी-खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
कपिल देव कामत- पंचायती राज
अनिता देवी-पर्यटन
विजय प्रकाश – श्रम संसाधन

By Editor