मंगलवार की अहले सुबह बिहार में आई तेज आंधी – तूफान के बाद बारिश में छह लोगों की मरने की पुष्टि हो चुकी है. बिहार राज्‍य आपदा प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष ब्‍यास जी ने इसकी पुष्टि की. उन्‍होंने कहा कि आंधी के चलते राज्‍य भर में छह लोगों की मौत हुई. सर‍कार की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख रूपए रूपए बतौर मुआवजा दिया जाएगा.

नौकरशाही डेस्‍क

बता दें कि मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे राजधानी पटना समेत राज्‍य के कई हिस्‍सों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जिसमें राज्‍य भर में जानमाल के नुकसान की खबर है. इस दौरान राज्‍य में आम और लीची के फलों को नुकसान हुआ, तो कहीं सड़कों पर पेड़ गिर गए। इससे यातायात की सुविधाएं भी बाधित हुई. राजधानी पटना में बारिश के बाद कई इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप्‍प हो गई.

वहीं, लाखों रूपए की लागत से निर्मित पटना के दानापुर में गंगा नदी पर बना पीपा पुल भी क्षतिग्रस्‍त हो गया, जिससे दियारा के लोगों का राजधानी पटना से सड़क संपर्क में बाधा आई है. इसके अलावा तेज आंधी का असर रेल के परिचालन पर भी पड़ा.

By Editor