अब जबकि अरविंद केजरीवाल 14 फरवरी को राम लीमा मैदान में मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे तो यह चर्चा भी जोरों पर है कि उनके कौन कौन से सहयोगी मंत्री बनाये जायेंगे. यहां देखिए पूरी लिस्ट.aap

केजरीवाल ने  अपने मंत्रियों की सूची भी उपराज्यपाल नजीब जंग को सौंप दी है. इन में वे पुराने तीन चेहरे शामिल नहीं है जो केजरीवाल के पिछले मंत्रिमंडल में थे. ये हैं सोमना थ भारती, शौरभ भारद्वाज और राखी बिड़ला.

सूत्रों का कहना है कि रामनिवास गोयल विधानसभा अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं जबकि वंदना कुमारी डिप्टी स्पीकर बनायी जा सकती हैं.

ये हैं संभावित मंत्रियों की सूची

मनीष सिसोदिया- पटपडगंज- उप मुख्यमंत्री

सत्येंद्र जान- शकुर बस्ती

गोपाल राय- बाबरपुर

जीतेंद्र तोमर

संदीप कुमार- सुलतानपुर माजरा

वसीम अहमद खान- मटिया महल

गौरतलब है कि 2015 के असेम्बली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के नेतृत्व में 70 में से 67 सीटें जीतीं हैं. पिछली चुनाव में आप को 28 सीटें मिली और उसने सरकार बनायी जो महज 49 दिन चल सकी.

By Editor