दफादार पुत्र से विवाद के कारण थानाध्यक्ष को जान गंवानी पड़ी, नये साल के पहले दिन पूर्व मुखिया ने थाने में घुस कर थानेदार के सीने में गोलियों की बौछार कर दी.bihar.police

रघोपुर के जुड़ावनपुर के पूर्व मुखिया श्रीकांत राय ने थाना ध्यक्ष अनिल कुमार और दफादार के पुत्र सुधीर की गोली मार कर हत्या कर दी.

वैशाली के एसपी एसपी सुधीर चौरी का कहना है कि पूर्व मुखिया श्रीकांत राय आपराधिक प्रवृत्ति का है, वह कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इधर सूत्रों का कहना है कि थाने के दफादार शिवपूजन के पुत्र सुधीर के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. यह विवाद आपसी दुश्मनी की हद तक पहुंच गयी थी.

सूत्रों का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने पूर्व मुखिया श्रीकांत राय को थाना बुलाया था. पर यह विवाद सुलझने के बजाये काफी तीखा हो गया और इतने में श्रीकांत ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार शुरू कर दी. इस दौरान थाना ध्यक्ष अनिल कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दफादार के पुत्र सुधीर को पीएमसीच लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

थानाध्यक्ष अनिल कुमार 1994 बैच के दारोगा थे और मधेपुरा के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं.

इधर डीजीपी अभ्यानंद ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही अपराधी कानून के शिकंजे में होगा.

By Editor