संप्रग सरकार द्वारा नामित दलबीर सिंह सुहाग का आखिरकार नया सेना प्रमुख तय हो गया है वह आज पद संभालेंगे. सुहाग जनरल बिक्रम सिंह का स्थान लेंगे, जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

दलबीर सिंह सुहाग: विवादों से निकले
दलबीर सिंह सुहाग: विवादों से निकले

उन्हें संप्रग सरकार ने दिसम्बर में नामित किया था पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह और भाजपा ने उस समय उनकी नियुक्ति पर विरोध जताया था.

 

पढ़ें क्यों हुआ था जनरल सुहाग की नियुक्ति पर विवाद

 

तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह द्वारा उन पर ‘अनुशासन एवं सतर्कता’ प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर वह विवादों के केंद्र में भी थे. दूसरे कोर के कमांडर सुहाग पर बिक्रम सिंह के मई 2012 में सेना प्रमुख बनते ही प्रतिबंध हटा लिए गए थे.

 

ज्ञात हो कि नयी सरकार के गठन के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने नये सेनाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वह निर्दोष लोगों को मुठभेर में मारने वालों का बचाव करते हैं. जनरल वीके सिंह खुद भी सेना प्रमुख रह चुके हैं.

गोरखा अधिकारी 59 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग फिलहाल सेना के उपाध्यक्ष हैं, जिन्होंने श्रीलंका में 1987 के भारतीय  सेना के अभियान  का हिस्सा थे. सुहाग सेना के 26वें प्रमुख के रूप में उनका 30 महीने का कार्यकाल होगा.

सुहाग को पिछले वर्ष दिसम्बर में सेना उपाध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले वह 16 जून 2012 को पूर्वी सेना के कमांडर बने थे.

By Editor