देश दुनिया में विख्यात बिहार की दवा कम्पनी अलकेम के मुम्बई और पटना दफ्तरों पर इंकम टैक्स के छापे की खबर है. छापामारी जारी है और दफ्तरों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैalkem

विनायक विजेता

अलकेम के मालिक कंपनी के मालिक संप्रदा सिंह हैं जो जहानाबाद जिले के घोषी थाना अंर्तगत ओकरी गांव के निवासी हैं. संप्रदा सिंह का नाम प्रसिद्ध ‘फोर्ब्स’ पत्रिका ने बीते नवम्बर माह में विश्व के 100 धनकुबेरों में 48 स्थान पर रखा है.

इनकी दवा कंपनी ‘अल्केम’ का कैपीटल वैल्यू 1.35 बिलियन डॉलर आंका गया है।

देश की अग्रणी दवा कंपनियों में से एक ‘अल्केम’ के मुंबई के लोअर परेल स्थित मुख्य कार्यालय ‘अल्केम हाऊस’ सहित देश के विभिन्न कार्यालयों में सीबीआई और इनकम टैक्स एजेंसियों ने गुरुवार को दोपहर एक साथ छापेमारी शुरु की है.

कंपनी के पटना दफ्तर में भी छापेमारी की खबर है. यह छापेमारी किन कारणों से की जा रही है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है पर कंपनी में कार्यरत एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने छापेमारी की पुष्टि की है.

मुंबई के लोअर परेल स्थित मुख्य कार्यालय ‘अल्केम हाऊस’ को तो जांच अधिकारियों ने घेर कर किसी के भी अंदर या बाहर जाने पर रोक लगाते हुए कंपनी का मेन गेट बंद कर छानबीन कर रहे है.

By Editor