निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने रामेश्वर कुमार, राजस्व कर्मचारी, भगवानपुर अंचल, जिला-वैशाली को पांच हजार रुपयेरिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार है।rishwat

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करायी गयी था कि आरोपी रामेश्वर कुमार, द्वारा परिवादी से जमीन का दाखिल खारिज कर रसीद कटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहें है।

ब्यूरो के द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाये जाने के पश्चात् तारणी प्रसाद यादव, पुलिस उपाधीक्षक-सह-धावादल प्रभारी द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को 5,000/-रू0 रिश्वत लेते हुए पंचायत भवन सराय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

निगरानी थाना द्वारा फरवरी माह का यह नौवा ट्रेप है तथा वर्ष 2016 मे अबतक 18 सरकारी कर्मी पकड़े जा चुके हैं

.रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के दूरभाष सं0-0612-2215043, 0612-2215344 एवं 7765953261 पर की जा सकती है।

By Editor