दिनकर

दिनकर जयंती का क्यों बहिष्कार किया आलोक धनवा ने?

दिनकर

दिनकर जयंती पर 23 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का कवि आलोक धन्वा ने बहिष्कार किया है. उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया है कि इस कार्यक्रम में शेल्टर होम बलात्कार मामले के दौरान मंत्री रही मंजू वर्मा को भी आमंत्रित किया गया है.

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन, बेगूसराय की ओर से 23 सितंबर को दिनकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

दुर्भाग्य की बात है कि इसी कार्यक्रम में मुज़फ्फरपुर शेल्टर होम कांड की आरोपी पूर्व मंत्री मंजु वर्मा को भी आमंत्रित किया गया है।

इस संदर्भ में वरिष्ठ कवि आलोकधन्वा ने फोन कर युवा कवि राजेश कमल को बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम में जाना स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि दिनकर जी के मंच को ऐसे आरोपितों से बचाना चाहिए ।उन्होंने अन्य साहित्यकारों से भी वहां नहीं जाने की अपील की है.

By Editor