भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के प्रधान सचिव का पदभार मंगलवार को संभाल लिया।

अभी वह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में थे।

 

इस पद पर नियुक्ति की अधिसूचना 25 जून को ही जारी कर दी गयी थी। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने 30 जून को मुख्य सचिव को पदभार ग्रहण कर लिया था। इसके बाद 1 जुलाई को दीपक कुमार ने सीएम के प्रधान सचिव का पदभार ग्र्र्रहण किया।

 

 

दो आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार

सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के अनुुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

राजस्व परिषद के अपर सदस्य राजेश गुप्ता को सामान्य प्रशासन विभाग में अतिरिक्त अपर विभागीय जांच आयुक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि वित्त विभाग के संयुक्त सचिव  (नवप्रोन्नत) अरुण कुमार मिश्रा को जीपीएफ के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अगले आदेश तक यह प्रभार इनके पास रहेगा।

By Editor