अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में दूदरदशन की कमाई में ढाई सौ करोड़ रुपये की कमी आयेगी.
इस लोक सेवा प्रसारक की वर्ष 2011-12 में लगभग 991 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. जब कि इस वित्त वर्ष में अभी तक इसे 678.75 करोड़ की आय अर्जित हुई है.

वित्त वर्ष समाप्त होने में अभी तीन महीने शेष हैं.

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री मनीष तिवारी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि प्रसार भारती ने सूचित किया है कि दूरदर्शन के पास दूसरे चैनलों की राजस्व सृजन ब्यौरे जानने के लिए कोई तंत्र नहीं है.

इसलिए दूरदर्शन एवं अन्य निजी चैनलों की कमाई के बीच तुलना का प्रश्न नहीं उठता. इसके अतिरिक्त दूरदर्शन एक लोक सेवा प्रसारक है और उसका मकसद निजी प्रसारकों से भिन्न है.

मूलत: राजस्व उत्पादन की नीयत से काम नहीं करता बल्कि यह प्रसार भारती अधिनियम में दिए गए अपने अधिदेश को पूरा करने के लिए कार्य करता है. तथापि, दूरदर्शन द्वारा विछले तीन वर्षों के लिए अर्जित की गई आय निम्नानुसार है:-
(करोड़ रूपए में)
वर्ष दूरदर्शन द्वारा अर्जित की गई आय
2009-10 828.48
2010-11# 944.44
2011-12# 990.76
2012-13$ 578.75

By Editor