ये हैं यूपी में लखीमपुर की डीएम किंजल सिंह. इन पर आरोप लगा है कि वह दुधवा टाइगर रिजर्व में देर रात शराब और मांस पार्टी का आयोजन करती हैं, सुबह तीन बजे तक तेज ड्राइव करती हैं जिससे अनेक टाइगर जंगले से भागने को मजबूर हैं.

किंजल 2008 बैच की आईएएस अफसर हैं
किंजल 2008 बैच की आईएएस अफसर हैं

यह आरोप  वन विभाग के उपनिदेशक और आईएफएस अफसर पीपी सिंह ने लगाया है. सिंह ने इस मामले की शिकायत मुख्यसचिव से भी की है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पीपी सिंह ने अपने आरोप में कहा है कि यूपी में लखीमपुर की डीएम किंजल सिंह पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने नियम तोड़कर दुधवा टाइगर रिज़र्व में देर रात तेज़ रफ्तार गाड़ी से घूमने, तेज़ म्यूज़िक बजाने और शराब और गोश्त की पार्टी करने का आरोप लगाया है. इस पर कई बार पीपी सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा.

 

 

हालांकि इस मामले में डीएम ने भी उपनिदेशक की शिकायत दर्ज कराई है.

किंजल 2008 बैच की आईएएस अफसर हैं.

गौरतलब है कि दुधवा रिजर्व टाइगर 1200 स्‍क्‍वायर किलोमीटर में फैला है और यह देश का एक बड़ा टाइगर रिजर्व है. यहां 100 से ज्‍यादा टाइगर और  400 किस्‍म की चिडि़या निवास करते हैं.

उपनिदेशक का आरोप है कि तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से होने वाले शोर के कारण एक बाघिन को जंगल से दूर भागना पड़ा.

By Editor