भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रगड़े के बारे में खबर है कि वह विदेश मंत्रालय में डेवलपमेंट पाटर्नशिप एडमिंस्ट्रेशन (डीपीए) के निदेशक का पद संभालेंगी.

देवयानी पिछली घटनाओं से काफी तनाव का शिकार रहीं
देवयानी पिछली घटनाओं से काफी तनाव का शिकार रहीं

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार वह आज यानी सोमवार को ही पद ग्रहण कर सकती हैं.

मालूम हो कि देवयानी पिछले दिनों सुर्खियों में तब आयी थीं जब उन्हें अमेरिका में वीजा धोखाधड़ी का आरोप लगा कर अमेरेरिका में हिरासत में ले लिया गया था. इसके बाद भारत और अमेरिका के राजनयिक संबंध काफी तीखे हो गये थे. अभी भई देवयानी के बच्चे और पति अमेरिका में ही हैं.

पिछले दिनों ही देवयानी अमेरिका से भारत लौटीं हैं.

1999 बैच की आईएफएस अधिकारी देवयानी को विदेश सचिव ने इस संबंध में सूचना दे दी है. इस पद पर रहते हुए बंगलादेश भूटान और मालदीव आदि देशों को भारत से दिये जाने वाले सहयोग की मानिटरिंग करने की जिम्मेदारी देवयानी की होगी.

ध्यान रहे की डीपीए का गठन पिछले साल ही भारत सरकार ने किया था. इसके तहत अन्य देशों में भारतीय प्रोजेक्ट को लागू करने और उसके निष्पादन की जिम्मेदारी है.

पिछले 13 सालों के कार्यकाल में देवयानी ने अपनी सेवायें अमेरिका के अलावा पाकिस्तान, इटली, जर्मनी में भी दी है. देवयानी एक तेज तर्रार राजनियक के रूप में जानी जाती है और वह हिंदी, मराठी और अंग्रेजी के अलावा जर्मन भाषा भी जानती हैं.

By Editor