एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नैशनल इलेक्शन वॉच (NEW) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, देश भर के 31 मुख्‍यमंत्रियों में से 11 पर क्रिमिनल केस दर्ज है. बता दें कि देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 31 मुख्यमंत्री हैं. सबसे ज्‍यादा क्रिमिनल केस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हैं, जिनके नाम 22 मामले दर्ज हैं. इस लिस्‍ट में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केरीवाल भी आते हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार 31 मुख्यमंत्रियों में से 11 ने स्वयं के खिलाफ आपराधिक मामले दायर होने की घोषणा की है, जो कुल संख्या का 35% है. इसमें से 26% के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.  इसके अलावा देश के 25 मुख्यमंत्रियों यानी 81% करोड़पति हैं. इनमें से दो मुख्यमंत्रियों के पास 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. रिपोर्ट में देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्रप्रदेश के चंद्रबाबू नायडू (घोषित संपत्ति 177 करोड़ रुपये) हैं. वहीं, सबसे कम संपत्ति वाले मुख्यमंत्री त्रिपुरा के मणिक सरकार (संपत्ति 27 लाख रुपये) हैं.

By Editor