भागलपुर केन्द्रीय कारागार में कई आपराधिक घटनाओं के आरोप में बंद दरभंगा के दोहरे इंजीनियर हत्याकांड के मुख्य षडयंत्रकर्ता संतोष झा को आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। 

 

 

दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम गांव के निकट 26 दिसम्बर को सड़क निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की रंगदारी की मांग को लेकर कार्यस्थल पर दिनदहाड़े हुई हत्या के मुख्य षडयंत्रकर्ता संतोष झा को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी(पंचम) की अदालत में पेश किया गया। दरभंगा पुलिस के आग्रह पर उसे पेशी वारंट के तहत अदालत में हाजिर किया गया।पेशी के बाद संतोष को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर जेल के लिए रवाना कर दिया गया।

 
पेशी के बाद न्यायालय परिसर में संतोष झा ने पत्रकारों से कहा कि उसका दोहरे इंजीनियर हत्याकांड से कोई सम्बन्ध नहीं है। वह पिछले दो वर्षों से जेल में बंद है और उसके मामलों पर अदालत में सुनवाई नहीं हो रही है। संतोष ने इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन करार दिया।

By Editor