सरकार ने ग्रामीण स्तर पर लोगों को सस्ते दर पर गुणवत्तापूर्ण जीवन रक्षक जेनरिक दवाएं और मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2019-20 तक 2,000 जन औषधि केन्द्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है ।

दवाओं की बढ़ती कीमत के मद्देनजर वर्ष 2008-09 में शुरु की गयी इस योजना के तहत पिछले 27 फरवरी तक देश के 33 राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में 3195 जन औषधि केन्द्र निजी और गैर सरकारी संगठनों ने स्थापित किये थे । इसके तहत सबसे अधिक 475 केन्द्र उत्तर प्रदेश में खोले गए हैं। केरल में 317, गुजरात में 257, तमिलनाडु में 245, कर्नाटक में 234, महाराष्ट्र में 202, छत्तीसगढ में 194, आन्ध्र प्रदेश में 127, दिल्ली में 41, पंजाब में 68, हरियाणा में 67, उत्तराखंड में 93, मध्य प्रदेश में 86, राजस्थान में 92, ओडिशा में 66, बिहार में 85 और झारखंड में 46 केन्द्र खोले गये हैं। सरकार की योजना ब्लाॅक स्तर पर जन औषधि केन्द्र खोलने की है ।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय से संबंधित संसद की स्थायी समिति ने हाल दी गयी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस योजना को लागू करने वाली एजेंसी ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयूज ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) फरवरी तक केन्द्रों को 650 तरह की दवाएं और उपकरण उपलब्ध करा रही थी । बीपीपीआई वर्तमान में संक्रमण , तेजी से फैल रहे मधुमेह , हृदय रोगों , कैंसर तथा कई अन्य बीमारियों की रोकथाम से संबंधित जेनरिक दवाएं उपलब्ध करा रहा है । सरकार की योजना 700 से अधिक दवाएं 154 उपकरण सस्ते उपकरण उपलब्ध कराने की है ।

By Editor