एडमिरल रॉबिन के धोवन ने चीफ ऑफ नेवल स्टाफ के पद की जिम्मेदारी संभाल ली है, दो महीने से यह पद नौसेना प्रमुख डीके जोशी के इस्तीफे के बाद खाली था.robin-dhawan-navy-chief_295x200_41397725753

 

इससे पहले धोवन नौसेना के उप प्रमुख थे और उन्हें एडमिरल जोशी के इस्तीफे के बाद कार्यकारी नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया था.

नौसेना प्रमुख के पद पर एडमिरल धोवन का कार्यकाल 25 माह का होगा और वह मई, 2016 में अवकाश ग्रहण करेंगे.

59-वर्षीय धोवन ने ऐसे समय में यह जिम्मेदारी संभाली है, जब नौसेना युद्धपोतों की दुर्घटनाओं का सामना कर रहा है.

धोवन ने किसी संचालनगत कमान (ऑपरेशनल कमांड) का नेतृत्व नहीं किया, लेकिन उन्होंने अपने करियर के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाली तथा स्टाफ नियुक्तियों का जिम्मा संभाला.

By Editor