– पटना नगर निगम में लगातार सबसे ज्यादा नामांकन, बाढ़ दूसरे और बख्तियारपुर तीसरे नंबर पर रहा
पटना

कुल 558 में 304 महिलाओं ने किया नामांकन

नगर निकाय चुनाव में नामांकन के छठे दिन पटना जिले में सोमवार को सर्वाधिक अभ्यर्थियों द्वारा परचा भरा गया. नामांकन के छठवें दिन अब तक सबसे ज्यादा नामांकन हुए. सोमवार को पटना जिले के कुल नौ नगर निकायों में 558 परचे भरे गये. सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए. दोपहर तीन बजे तक चली प्रक्रिया में जिले के सभी निकायों के निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय में काफी अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र भरा. राजधानी के ज्यादातर वार्ड में समय के पहले ही टेबल पर आवेदन फुल होने की सूचना दी जाने लगी. उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया. सबसे ज्यादा पटना नगर निगम में कुल 232 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें 127 महिलाएं और 105 पुरुष शामिल थे. वहीं दूसरे नंबर पर बाढ़ नगर पर्षद रहा, जहां कुल 54 नामांकन हुए. वहीं तीसरे स्थान पर बख्तियारपुर नगर पर्षद रहा जहां 50 अभ्यर्थियों द्वारा परचे दाखिल किये गये.
छठे दिन दर्ज किये गये कुल 558 नामांकन में महिलाएं एक बार फिर आगे रही. कुल 304 महिलाओं ने पांचवें दिन नामांकन दाखिल किया और पुरुषों की संख्या 297 ही रही. पटना नगर निगम में 127 महिलाओं ने नॉमिनेशन दाखिल किया. बाढ़ में पुरुष आगे रहे और उनकी संख्या तीस रही. मोकामा में भी आधी आबादी लगातार आगे है. कुल 38 में से 21 महिलाओं ने नामांकन दाखिल किया वहां 17 पुरुषों ने परचा भरा. वहीं मसौढ़ी में 19 पुरुषों के मुकाबले 26 महिलाओं ने परचा दाखिल किया.
किस निकाय में कितना नामांकन हुआ?
नगर निकाय: कुल वार्ड: पुरुष: महिला: कुल नामांकन
पटना नगर निगम: 75: 105: 127: 232
फुलवारीशरीफ: 28: 11:18: 29
दानापुर निजामत: 40: 24: 22: 46
खगौल: 27: 15:14: 29
बाढ़: 27: 30: 24: 54
मोकामा: 28: 17: 21: 38
मसौढ़ी: 26: 19: 26: 45
बख्तियारपुर: 27: 19: 31: 50
मनेर: 19: 14: 21: 35

By Editor