-शुक्रवार की शाम से लागू हो गयी निषेधाज्ञा, चार जून को चुनाव के लिए तैयारियां पूरी
पटना

नगर निगम चुनाव: थम गया चुनावी प्रचार का शोर अब उम्मीदवार जाने लगे डोर टू डोर

पटना नगर निगम चुनाव के लिए शुक्रवार को शोर थम गया अब डोर टू डोर प्रचार कल तक चलेगा. पटना नगर निगम की 75 सीटों के लिए 4 जून को वोट डाले जाने हैं. शुक्रवार शाम से नेताओं का अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में रणनीतिक बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. इस बार के पटना नगर निगम चुनाव में लगभग 20 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. चार जून को मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो कर शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. चुनाव में तकरीबन 15 हजार कर्मचारियों को लगाया जायेगा. निगम में लगभग 1512 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. जिला प्रशासन ने चुनाव में 20 पोलिंग बूथ को मॉडल पोलिंग बूथ बनाने का भी फैसला किया है. राज्य चुनाव आयोग इस बार मतदाताओं की सुविधा का भी विशेष ख्याल रख रहा है. चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए एक नया सिस्टम भी तैयार किया है. इस सिस्टम में अगर कोई भी मतदाता अपना इपिक नंबर डालेगा तो उसे यह पता चल जायेगा कि उसे किस पोलिंग बूथ पर वोट डालना है. यह नंबर हर वोटर आईडी पर लिखा रहता है. साथ ही मतदाताओं को पोलिंग बूथ और बूथ नंबर की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध करायी जायेगी. ये सुविधा उन लोगों को ही मिल पायेगी, जिनका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के डाटा में उपलब्ध है या फिर वोटर आईडी आधार से लिंक हो चुका है. मतदाताओं की असुविधा को देखते हुए इस बार चुनाव आयोग ने कई तरह के कदम उठाये हैं. मतदाता इसकी जानकारी को प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.
शाम में मतदान कर्मियों ने कर लिया ज्वाइन
शुक्रवार को मतदान कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी संभाल ली. चुनाव कर्मचारियों ने अंतिम दौर की ट्रेनिंग के बाद मतदान सामग्री शुक्रवार की शाम में प्राप्त कर लिया. पटना हाइस्कूल, मिलर हाइस्कूल, गर्दनीबाग हाइस्कूल और गंगा देवी कॉलेज से मतदान कर्मी मतदान की सामग्री को ग्रहण करने के बाद सभी पोलिंग पार्टी को चुनावी ड्यूटी दे दी गयी. वे इसके बाद मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गये. पीठासीन पदाधिकारियों की तीन श्रेणी रखी गयी है. पीठासीन पदाधिकारी एक, दो और तीन होंगे, जिसे पी वन, पी टू और पी थ्री भी कहा जाता है. इसके अतिरिक्त 500 मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं.

By Editor