बिहार मंत्री परिषद की अहम बैठक गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को हुई जिसमें  पूर्ण शराबबंदी कानून को इसी दिन से पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया.cabinetmeeting

मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के साथ बिहार सरकार के अन्य मंत्री इस अवसर पर मोजूद थे.

इस अवसर पर बिहार मद्य निषेध और उत्पाद विधेयक 2016 को अधिसूचित कर 2 अक्टूबर को ही राजपत्र में प्राकाशित करने की स्वीकृति दी गई।

गौर तलब है कि दो दिन पहले ही पटना हाईकोर्ट ने शराबबंदी कानून को रद्द कर दिया था. लेकिन सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि दो अक्टूबर को लागू हुआ कानून विधानसभा से पारित है और इस पर गवर्नर की स्वीकृति प्राप्त है.

By Editor