बिहार में लड़कियों के साथ छेड़खानी का वीडियो बना कर वायरल करने के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहानाबाद, गया और कैमूर के बाद अब चौथा मामला मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा की, जिस पर पटना रेंज के आईजी नैय्यर हसनैन खां ने सख्‍ती दिखाते हुए जांच के आदेश जारी किये हैं. साथ ही अपराधियों की पहचान कर तुरंत जेल भेजने के आदेश दिए हैं.

नौकरशाही डेस्‍क

आईजी ने इस संबंध में नालंदा एसपी सुधीर पेरिका को जांच के आदेश दिये है. आईजी के कहा है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाये और आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाये.

मालूम हो कि घटना नालंदा जिले के हिलसा थाना के भरेटी असाढ़ी पथ की है. जहां पीड़िता रोजाना की तरह कोचिंग से सहपाठी छात्र के साथ घर लौट रही थी, तभी छात्रा के साथ पांच बदमाशों द्वारा छेड़खानी किये जाने का वीडियो जिले में वायरल हुआ था. बदमाशों के चंगुल से किसी तरह भाग निकली छात्रा हिलसा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी थी. सूचना मिलने पर थानेदार ने कार्रवाई करते हुए पांच अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी.

By Editor