दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड पर बनी बीबीसी4 की डॉक्यूमेंट्री भारत की बेटी पर रोक के बावजूद दिखाने पर मीडिया में जोरदार  बहस छिड़ गयी है.bbc.d

भारत के जो चैनल खुद बलात्कार की घटना से टीआरपी बटोरने में आगे रहते हैं वो खुद बीबीसी द्वारा, भारत सरकार की रोक के बावजूद दिखाये जाने को गलत बता रहे हैं. ज़ी न्यूज़ का शीर्षक है, “भारत निर्भया के अपमान पर चुप नहीं रहेगा.”

समाचार चैनल टाइम्स नाउ के अर्णव गोस्वामी ने कहा, “पत्रकारिता को एकदम उलट दिया गया है. यह अनैतिक है.”

भारत की रोक के बावजूद बीबीसी ने दिखा दी निर्भया रेप पर बनी डाक्युमेंट्री

 

इतना ही नहीं जी न्यूज ने तो यह शीर्षक भी लगाया है- बीबीसी भारत छोड़ो.

ट्विटर पर बाय जीराव ने लिखा है कि मैंने भारत की बेटी देखी. मैं इस पर पाबंदी के खिलाफ हूं. लेकिन यह कह सकता हूं कि यह सेनसेशन पैदा करने के लिए बनायी गयी है.

नमिता भंडारे ने ट्विटर पर लिखा है कि इस डाक्युमेंट्री को जरूर देखें इससे पहले कि भारत सरकार यूट्यूब से इस के लिंक को हटाने की पहल करे.

फोटो- निर्भया की मां जिन्होंने बीबीसी की फिल्म के लिए साक्षात्कार दिया.

By Editor