टीइटी पर नजर : परीक्षा के पहले बिहार बोर्ड लेगा कई अहम फैसले, हो सकता है पहनावा में बदलाव, मेटल डिटेक्टर करेगा सारे अभ्यर्थी की पूरी जांच

नौकरशाही डेस्क, पटना

नीट की गाइड लाइन का अध्ययन कर लिया जायेगा टीइटी
नीट की गाइड लाइन का अध्ययन कर लिया जायेगा टीइटी

बिहार बोर्ड ने बीएसएससी प्रकरण से काफी सीख ली है. परचा लीक जैसा मामला टीइटी में न हो, इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कई बदलाव करने जा रहा है. पिछली बार यानी 2011 से अलग टीइटी हो, इसके लिए नये नियम बनाये जायेंगे. इसको लेकर समिति ने तैयारी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें, तो 2016 की नेशनल इजिब्लिटी कम एंट्रांस टेस्ट (नीट) के सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन की स्टडी की जायेगी. इसमें जिन नियमों का पालन किया गया था, उसी आधार पर बिहार टीइटी लिया जायेगा. ज्ञात हो कि टीइटी 2011 में पहली बार लिया गया था. उसके बाद 11 जून 2017 को लिया जायेगा. परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी क्या पहन कर आयेंगे, परीक्षा केंद्र पर उनके पास क्या होना चाहिए और क्या नहीं होना चाहिए, इसके लिए समिति गाइड लाइन जारी करेगा. इसकी जानकारी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड जारी करने के बाद दी जायेगी. सूत्रों की मानें ताे परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी कैसे आयेंगे, इसकी जानकारी अभ्यर्थी को विज्ञप्ति के माध्यम से परीक्षा के पहले दी जायेगी. परीक्षा केेंद्र पर प्रवेश के दौरान हर अभ्यर्थी की पूरी जांच होगी. हर केंद्र पर मेटल डिटेक्टर लगे होंगे. इससे सारे अभ्यर्थियों की पूरी जांच होगी. इससे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आनेवालों की पहचान हो पायेगी. इसके अलावा परीक्षा हॉल में भी अभ्यर्थियों की जांच की जायेगी.

 

By Editor