बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने पद से  इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उन्होंने जदयू के विधायक दल की बैठक के बाद ये फैसला लिया. नीतीश ने राजभवन से लौट कर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह का माहौल बिहार में बना था, वैसे माहौल में काम करना मेरे लिए मुश्किल था. 

नौकरशाही डेस्क

उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी, सात निश्चय जैसे बुनियादी कई काम की, मगर पिछली दिनों जो बिहार का राजनीतिक माहौल बना, उसमें मेरे लिए काम करना मुश्किल हो गया. इस बारे में मैंने लालू यादव, राहुल गांधी और कांग्रेस के अशोक चौधरी से भी की. मगर इस समस्या का कोई हल नज़र नहीं आया. इसके बाद मैंने अपनी आचरण के अनुसार ये फैसला लिया.

उन्होंने कहा कि मेरी लालू जी से संवादहीनता नहीं है. हमने किसी से इस्तीफा नहीं मांगा. हमने कहा कि जो आरोप लगे हैं, उस पर जनता के बीच स्पष्टीकरण देना चाहिए. क्योंकि आम लोगों के बीच बन रही अवधारणा को एक्सप्लेन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि जितना मुझ से संभव है, उतना मैं ने किया. इस बारे में मैंने लालू प्रसाद और कांग्रेस के प्रभारी सीपी जोशी को भी सूचित किया.

By Editor