मुख्यमंत्री के पद के लिए रस्साकशी के बीच जीतन राम मांझी को दरकिनार कर सत्तारूढ़ जेडीयू ने नीतीश कुमार को फिर विधायक दल का नया नेता चुन लिया है. अब वह दोबारा मुख्यमंत्री की दावेदारी पेश कर सकते हैं.

आज शाम हुई विधायक दल की बैठक में नीतीश और शरद एक ही गाड़ी पर पहुंचे. इससे पहले मांझी ने कैबिनेट की मीटिंग बुलायी और असेम्बली भंग करने का प्रस्ताव रखवाया. इस दौरान काफी विवाद हुआ और 21 मंत्री इसकी मुखालत में आ गये जबकि मांझी के पक्ष में 7 मंत्री रहे.

बीते दिन मांझी ने नीतीश के हिमायती दो मंत्रियों ललन सिंह और पीके शाही को बर्खास्त कर दिया. बाद में राज्यपाल ने उनकी बर्खास्तगी को स्वीकार कर लिया. अब संभव है कि नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी पेश करेंगे. समझा जाता है कि अब गेंद राज्यपाल के पाले में है.

By Editor