वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने विधान सभा में घोषणा की कि राज्य के हर घरों में अगले दो वर्षो में बिजली पहुचा दी जायेगी और इसके लिये ठोस कदम उठाये जा रहे हैं । श्री सिद्दिकी ने विधान सभा  में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट पर हुए चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि राज्य के हर घरों में अगले दो वर्षो में बिजली पहुचाने  के लिये ठोस कदम उठाये जा रहे है ।sid

 

 

उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की  स्थिति पहले से काफी सुधरी है और दो वर्षो में हर घरों में बिजली उपलब्ध होगी। वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय को पूरा करने  के लिये उठाये जाने वाले कदमों को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है ।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत आरक्षण  देकर पहले ही एक निश्चय को पूरा किया जा चुका है जबकि अन्य छह निश्चय अगले पांच वर्षो में पूरा कर लिया जायेगा ।

 

 

श्री सिद्दिकी ने कहा कि हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में वाई -फाई की सुविधा उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से एक महत्वपूर्ण है और इस पर तेजी से काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में वाई -फाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी ।  वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व राज्य के लिये एक लाख 25 हजार करोड़ रूपये का विशेष पैकेज दिये जाने की घोषणा की थी ।उन्होंने कहा कि इस घोषणा के अनुरूप केन्द्र सरकार के आम बजट में कोई उल्लेख नहीं किया गया है ।

By Editor