मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि 27 अगस्त को होने वाली राजद की रैली में अगर निमंत्रण मिला तो वह जरूर जायेंगे. नीतीश का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनके दल के नेता श्याम रजक को मीडिया के एक हिस्से ने यह कहते हुए कोट किया था कि जद यू को उस रैली में शामलि नहीं होना चाहिए.

गौर तलब है कि राजद ने भाजपा भगाओ देश बचाव रैली का आयोजन 27 अगस्त को करने की घोषणा की है. इस रैली में तमाम विपक्षी दलों को आमंत्रित किये जाने का  ऐलान लालू ने पहले ही कर दिया है. माना जा रहा है कि इस रैली में ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश यादव भी शामिल होंगे.

नीतीश के इस बयान के बाद उन कयासों पर विराम लग गया है जिसमें यह बहस चल रही थी कि नीतीश कुमार उस रैली में जायेंगे या नहीं.

ध्यान रहे कि राजद ने राजगीर शिविर के दौरान ही इस रैली के आयोजन का ऐलान किया था. ध्यान रहे कि जद यू की कार्यकारिणी की रविवार को बैठक हुई . इस बैठक में पार्टी के विस्तार पर चर्चा की गयी. उस बैठक से पहले श्याम रजक ने अपना विचार देते हुए कहा था कि जद यू को राजद की रैली में शामलि नहीं होना चाहिए.

 

By Editor