आज बिहार विधान परिषद के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत कुल ग्यारह सीटों पर सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. सभी उम्मीदवारों को आज देर शाम प्रमाण पत्र दिया जायेगा. 

नौकरशाही डेस्‍क

गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद चुनाव में जदयू से नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो व खालिद अनवर, भाजपा से सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय व संजय पासवान और राजद कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, सैयद खुर्शीद मोहसीन के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी भी उम्मीदवार थे. कांग्रेस की ओर से एक मात्र उम्मीदवार प्रेमचंद्र मिश्रा थे.

बता दें कि बिहार विधान परिषद में निर्वाचित होनेवाले कुल 11 सदस्यों में छह नये चेहरे हैं, जो पहली बार सदन में कदम रखेंगे.  विधान परिषद में पहली बार कदम रखनेवालों में संजय पासवान, प्रेमचंद मिश्र, रामेश्वर महतो, खालिद अनवर, खुर्शीद मोहसिन और संतोष कुमार सुमन शामिल हैं. हालांकि, डॉ रामचंद्र पूर्वे को लंबे समय के बाद फिर से विधान परिषद में लौटने का मौका मिलेगा.

By Editor