गुजरात के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. हार्दिक पटेल चाहते हैं कि नीतीश कुमार पटेलों द्वारा आयोजित रैलियों में शामिल हों.hardik-patel-and-nitish-kumar-620x400
गौरतलब है कि हार्दिक पटनेल ने गुजरात में भाजपा के खिलाफ कई आंदोलन चलाया है. इस क्रम में वह जेल में भी रहे . बिहार पहुंचने पर हार्दिक पटेल को अतिथि सात्कार दिया गया है.
इससे पहले  हार्दिक पटेल के साथ जदयू नेता के.सी. त्यागी भी उनसे मिले.
 समझा जाता है कि नीतीश कुमार अगले महीने हार्दिक पटेल की अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना के साथ गुजरात में कई संयुक्त रैलियां कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले दो सालों में हार्दिक पटेल ने अनेक बार नीतीश कुमार की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा कर चुके हैं. वह अपनी रैलियों में नीतीश को ‘अपना’ बताते रहे हैं. हार्दिक का इशारा नीतीश को अपना बताने में दोनों का स्वजातीय होने की तरफ माना जाता है.

By Editor