जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय कंवेनर अशफाक रहमान ने कहा है कि नोटबंदी के फैसले से अर्थव्वस्था में मुसलमानों की भागीदारी में उत्साहजनक वृद्धि होगी और इससे उन्हें अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा में जुड़ने का अवसर मिलेगा.ashfaque.3

अशफाक रहमान ने कहा कि फिलहाल कारोबार, नौकरी या कृषि में मुसलमानों की भागीदारी मात्र 3 प्रतिशत है जबकि उनकी आबादी 25 प्रतिशत है.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के द्वारा ब्लैकमनी पर किये गये प्रहार से मुसलमानों में खुशी है क्योंकि गरीबी के शिकार मुसलमानों के पास जो थोड़ी बहुत पूंजी है वह उनकी गाढ़ी कमाई की है.

इससे पहले अशफाक रहमान ने अपने बयान में कहा था कि मोदी सरकार ने अंजाने में नोटबंदी का एक ऐसा फैसला ले लिया है जिसका व्यापक लाभ मुसलमानों को मिलेगा.

अशफाक रहमान ने अपने बयान में कहा कि नोटबंदी से कालाधन पर लगाम लगने से दंगा भड़काने जैसे काले कारोबार पर भी रोक लगेगा जो मुसलमानों के हित में है. उन्होंने कहा कि मार्केट में सफेद धन के प्रवाह से मुसलमानों के लिए स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

By Editor