नौकरशाही डॉट इन पर 29 अप्रैल को ही इस बात का खुलासा कर दिया गया था कि 16 मई के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं. आज 17 मई को यह बात सच साबित हो गयी है.nitish2

पढ़ें नौकरशाही की भविष्यवाणी

क्या16 मई के बाद आयगी राजनीतिक सुनामी?

वरिष्ठ पत्रकार विनायक विजेता ने यह खबर लिखी थी. अब चूंकि नीतीश ने इस्तीफा दे दिया है तो आगे क्या होगा. आज सुबह में छपे एक विश्लेषण में  हमारे सम्पादक इर्शादुल हक ने लिखा था कि जि तरह की परस्थितियां बन गयी हैं ऐसे में लालू और नीतीश एक होंगे. चूंकि नीतीश कुमार ने राज्यपाल को केवल इस्तीफा सौंपा है और विधानसभा भंग करने की सिफारिश नहीं की है.

ऐसे में यह संभावना काफी प्रबल हो गयी है कि जद यू  सरकार के बचाओ में राजद सामने आ सकता है. क्योंकि जद यू के कई विधायक भाजपा के सम्पर्क में है और उसे अकेले बूते सरकार बचाने की संभावना काफी कम है.

यह भी पढें

अब एक हो सकते हैं लालू और नीतीश

18 मई को जद यू विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाना है. हो सकता है कि राजद के 22 विधायक कल जद यू सरकार को बचाने के लिए सामने आ जायें. राजद और जद यू के अस्तित्व के लिए यह काफी महत्वपूर्ण भी है क्योंकि राजद खुद भी टूट के कगार से हाल ही में उबरा है.

ऐसे में अगर राजद सरकार बचाने आ जाता है और उसके कुछ एमएलए मंत्री बन जाते हैं तो हो सकता है कि राजद का बिखराव न हो.

By Editor