पूर्व मुख्यमंत्री राम सुंदर दास का अंतिम संस्कार शनिवार को पटना के बांसघाट पर राजकीय सम्मान के साथ. कर दिया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत हजारों लोग मौजूद थे.ramsundardas

राम सुंदर दास का निधन शुक्रवार को यानी ठीक होली के दिन हो गया. वह 95 वर्ष के थे.

दास को एक बेदाग छवि के समाजवादी राजनेता के रूप में जाना जाता था. उन्होंने 2009 के लोकसब चुनाव में हाजीपुर से लगातार सात बार जीतने वाले लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान को उनके गढ़ में हराया था. 1921 में जन्मे दास ने बिहार में 1979-80 के दौरान मुख्यमंत्री का पद संभाला.

By Editor