बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नोटबंदी पर पीएम मोदी को अल्टिमेटम देते हुए कहा है कि उन्होंने पचास दिन का समय मांगा था जो पूरे होने वाले हैं पचास दिन बात देखूंगा कि काला धन आया या नहीं.tejaswi

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी से फैली आम आदमी की परेशानी अभी बनी हुई हैं. तेजस्वी ने गठबंधन पर कहा कि वह एकजुट है और उसे एक साल से तोड़ने की कोशिश हो रही है पर वे लोग नाकाम रहे.

तेजस्वी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के एक बयान के जबाब में कहा कि नित्यानंद राय से मैं क्यों घबराउंगा. बीजेपी घबराकर फेर बदल कर रही है. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से घबराई हुई है. देखना होगा नित्यानंद राय सुशील मोदी और प्रेम कुमार में कैसे तालमेल बैठा पाते हैं.

By Editor