जेईई मेन 2017 में पटना के एलिट इंस्टिच्यूट के 172 छात्रों ने सफलता हासिल की है.संस्थान के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने इस शानदार सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सही दिशानिर्देशऔर कड़ी मेहनत के कारण छात्रों ने सफलता हासिल कर इंस्टिच्युट का नाम रौशन किया है.

पिछले वर्ष इंस्टिच्यूट के जेईई मेन परीक्षा में 162  छात्रों ने क्वालिफाई किया था.

गुरुवार को रिजल्ट जारी होने के बाद संस्थान में खुशी की लहर दौड गयी.
अमरदीप झा गौतम ने बच्चों की कामयाबी का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, अभिभावकों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन, संस्थानके शिक्षकों के सहयोग और संस्थान के सही मार्गदर्शन को दिया.

 

श्री गौतम ने सफल छात्रों का मुंह मीठा करते हुए उनके सफल करियर की शुभकामना दी. उन्होंने बताया कि 172 सफलछात्र-छात्राओं में सामान्य वर्ग के 43, ओबीसी के 96 और एससी/एसटी वर्ग से  33 छात्र शामिल हैं. इन सफल छात्र-छात्राओं में अनुष्का राज, अमित कुमार, हर्ष गौरव और प्रीतिका की सफलता विशेष तौर पर उल्लेखनीय है.

By Editor