आयकर विभाग ने नोटबंदी के बीच अपने खाते में पैसा जमा कराने वाले बिहार के बड़े व्यापारियों को नोटिस जारी कर दस दिनो में जवाब देने को कहा है । आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि विभाग ने वैसे व्यापारियों की एक सूची तैयार की है, जिन्होंने 09 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2016 के बीच अपने खाते में पैसा जमा कराया है । इस दौरान अपने खाता में पैसा जमा कराने वाले व्यापारियों को ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से नोटिस देकर जवाब देने को कहा गया है। tax

 
सूत्रों ने बताया कि क्लीन मनी ऑपरेशन के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है । इसमें वैसे व्यापारियों को नोटिस दिया गया है , जिन्होंने कई वर्षो से कर (टैक्स) जमा नहीं किया था और नोटबंदी के बाद अपने बैंक खाते में अचानक भारी मात्रा में पैसा जमा कराया है । व्यापारियों से दस दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है ।  सूत्रों ने बताया कि जिन व्यापारियों ने 09 नवम्बर के बाद अपने खाते में 10 लाख से ज्यादा की राशि जमा करायी है उन्हें ही नोटिस दी गयी है। नोटिस का जवाब भी ऑनलाइन ही देना है और इसमें कितने पैसे कहां से आये, इसके ब्योरे के लिए अलग-अलग केटेगेरी भी दी गयी है ।

By Editor