खाजेकलां थाना क्षेत्र की सदर गली मैदा टोली फसाहत की मैदान स्थित कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लोदी कटरा में शनिवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे निर्माणाधीन विद्यालय भवन की सीढ़ी के पास छिपा कर रखा गया डिब्बानुमा बम फट गया. तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में लंच के दौरान स्कूल में खेल रहे पांच बच्चे जख्मी हो गये. इनमें तीन गंभीर रूप से जबकि दो मामूली रूप से जख्मी हो गये.
पटना.

पटना के स्कूल में छिपा रखा था बम, फटने से पांच बच्चे जख्मी

अपराधियों ने स्कूल में बम छिपाया था, वह फट गया और पांच बच्चे जख्मी हुये. यह सब हुआ पटना सिटी के एक स्कूल में. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि आखिर किसने ऐसा किया होगा? दरअसल खाजेकलां थाना क्षेत्र की सदर गली मैदा टोली फसाहत की मैदान स्थित कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लोदी कटरा में शनिवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे निर्माणाधीन विद्यालय भवन की सीढ़ी के पास छिपा कर रखा गया डिब्बानुमा बम फट गया. तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में लंच के दौरान स्कूल में खेल रहे पांच बच्चे जख्मी हो गये. इनमें तीन गंभीर रूप से जबकि दो मामूली रूप से जख्मी हो गये. विद्यालय में बम विस्फोट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी बच्चों के परिवार के सदस्य सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. जख्मी बच्चों को उपचार के लिए पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल फिर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. इधर, घटनास्थल पर एएसपी हरि मोहन शुक्ला व खाजेकलां थाने की पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की.

मासूमों को पता भी नहीं था यहां है बम
विस्फोट की घटना में जख्मी हुए पांच बच्चों में बाग कालू खां निवासी मो महताब का सात वर्षीय पुत्र अरमान कक्षा दो का छात्र है. इसी मोहल्ले के फकरुउद्दीन का नौ वर्षीय पुत्र फैयाज कक्षा तीन का, मो कलीम के दो पुत्र जिशान (11 वर्ष) व मो आदिल (10 वर्ष) दोनों कक्षा चार के छात्र और मो अनवर का बेटा मो रेहान उर्फ मोंटी द्वितीय वर्ग का छात्र है. इन जख्मी बच्चों में अरमान, फैयाज व मो रेहान को बेहतर उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया, जबकि दोनों भाइयों का उपचार श्री गुरु गोबिंद अस्पताल में हुआ.

By Editor