पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद के अब तक के सबसे बड़े छापे में राजधानी पटना के दो रेस्टोरेंट्स और एक शराब की भट्टी से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि काफी संख्या में शराब की बोतलें बरामद की गयी हैं.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

राजधानी में जहरीली शराब बनाने के एक अड्डे पर शनिवार सुबह छापा मारा। एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि छापेमारी में दो धंधेबाज गिरफ्तार हुए हैं। ये लोग क्लोरोफॉर्म में स्प्रिट और अन्य चीजें मिलाकर जहरीली शराब बना रहे थे।

इसके अलावा पुलिस ने डाकबंगला चौराहा स्थित ममता रेस्टोरेंट में छापेमारी की है। पुलिस ने कुछ लोगों को शराब पीते पकड़ा और शराब के 9 बोतल भी बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि स्टेशन रोड स्थित अंबर रेस्टोरेंट में छापा 168 शराब की बोतलें बरामद की गयी जबकि इस जगह से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

By Editor