बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर की घुड़दौड़ रोड पर अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उग्र लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में गोलियां चलानी पड़ी।  नगर पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने पथराव किया जिसमें दीघा के थाना प्रभारी राजेश दूबे के सिर पर चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये। श्री दूबे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


श्री अमरकेश ने बताया कि उग्र लोगों ने तीन जेसीबी और पुलिस की जीप में भी आग लगा दी। इसके बाद स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पुलिसकर्मियों से उनकी राइफल भी छीन ली थी, लेकिन पुलिस ने उसे तुरंत बरामद भी कर लिया। गौरतलब है कि घुड़दौड़ रोड की जिस जमीन के लिए हंगामा हुआ, वह विवादित है। 80 के दशक में राज्य सरकार ने किसानों से जमीन लेकर हाउसिंग बोर्ड को देने का फैसला किया था। सरकार ने जमीन हाउसिंग बोर्ड के नाम तो कर दी लेकिन लोगों का कहना है कि उन्हें इसके बदले मुआवजा नहीं मिला। मुआवजा नहीं मिलने के चलते किसानों ने जमीन पर कब्जा बनाए रखा और मकान बनाते गए। अब सरकार अतिक्रमण हटाकर जमीन हाउसिंग बोर्ड को देना चाहती है लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं है।

By Editor