पटना में छठ के दौरान श्रद्धालुओं की जुटने वाली लाखों की भीड़ का उचित प्रबंधन जिला प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती रहती है. इस भीड़ की सुविधा के लिए हालांकि प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारी करता है लेकिन इन सुविधाओं की सटीक जानकारी लोगों को नहीं हो पाती जिसके चलते कई बार अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.chhat-puja.app

 

लेकिन अब इस चुनौती से निपटने के लिए पटना प्रशासन ने ‘छठ पूजा पटना’ नाम का एक मोबाइल अप्लिकेशन( मोबाइल ऐप) लांच किया है. इस ऐप के जरिये श्रद्धालु गंगा घाटों पर उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा की सटीक जानकारी हासिल कर सकेंगे.

पटना के डीएम संजय अग्रवाल की पहल पर शुरू किये गये इस ऐप में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, घाटों की दूरी, घाटों पर उपलब्ध होने वाली तमाम सहुलतों के अलावा सुरक्षा संबधी जानकारियां दी गयी हैं.

गौरतलब है कि पटना के गंगा घाटों पर छठ के दौरान लाखों लोग जमा होते हैं. कई बार सुरक्षा और सुविधायें उपलबंध कराना प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन जाती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने इस ऐप के द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा का अधिकतम ख्याल रखने का प्रयास किया है. आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.h

By Editor