आज से पटना हाईकोर्ट में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी है. अब कोर्ट में नियमित रूप से कामकाज एक महीने बाद 20 जून से गर्मी की छ़ट्टियां खत्‍म होने के बाद होगी. हालांकि ग्रीष्‍म कालीन अवकाश के दौरान जमानत, रिटायरमेंट और अवमानना के वादों को निपटाने के लिए साढ़े आठ बजे से दो बजे तक कोर्ट चलेगा.

नौकरशाही डेस्‍क

इस मामले में हाईकोर्ट प्रशासन ने पहले ही वकीलों की राय से सुनवाई में लगने वाले मुकदमों की सूची, रजिस्‍टर और कंप्‍यूटर देने को कहा था. मिली जानकारी के अनुसार, जून प्रथम सप्‍ताह में हाईकोर्ट के लगभग सभी जज कोर्ट लगाएंगे, ताकि जमानत, रिटायरमेंट और अवमानना के वादों की सुनवाई हो सके. बांकी के तीन सप्‍ताह आपराधिक मामलों की सुनवाई होगी. ये मामले वकीलों और जजों की सहमति से हाई कोर्ट के दैनिक सूची में शामिल किए जाएंगे.

By Editor