रकार ने एक नई योजना ‘पढ़ो परदेश’ शुरू की है जिसके तहत विदेश में पढाई करने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को एजुकेशनल लोन पर ब्याज में सब्सिडी दी जायेगी.

मीडिया खबरों के अनुसार अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने गुरुवार को लोकसभा में यह जानकारी दी.

हेपतुल्ला ने कहा कि ‘पढ़ो परदेश’ योजना के तहत विदेश पढ़ने जाने वाले अल्पसंख्यक छात्रों को एजुकेशनल लोन पर ब्याज में सब्सिडी देने के प्रावधान किया गया है हालांकि यह सब्सिडी कितनी होगी अभी यह जानकारी नहीं मिली है. इस योजना तहत मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे.

अलपसंख्यकों के बीच मोदी सरकार के प्रति आकर्षण और विश्वास बढाने के रूप में इस योजना को देखा जा रहा है.

By Editor