भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू द्वारा पत्रकारों को जूते मारने की धमकी के बाद तेजस्वी यादव ने उन्हें बिहार बुला कर लिट्टी-चोखा खिलाने का प्रस्ताव दिया है.tejaswi

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट कर कहा है कि , ‘हमारे बिहार आईये किरेन रिजिजू जी, लिट्ठी-चोखा खिलाएंगे। हिंसा, लाठी चलाना, जूते मारना बंद करिये। आईये हमसब मिलकर एकता व प्रेमभाव बढ़ाएं।’

गौरतलब है कि  अरुणाचल प्रदेश की पनबिजली परियोजना में हुए कथित भ्रष्टाचार की रिपोर्ट सामने आने के बाद केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री किरण रिजिजू मीडिया पर भड़क गए थे. उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने अपने चचेरे भाई जो इस परियोजना में ठीकेदार हैं, को पेमेंट देने की कथित रूप से बात की थी. सीबीआई ने दो बार औचक निरीक्षण किया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।

इस पर सफाई देते हुए रिजिजू ने कहा था, ‘ये खबर किसी ने बदमाशी कर के प्लांट की है।’ साथ ही उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसी फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले पत्रकार अरुणाचल प्रदेश आएंगे तो जूते खाएंगे।

उधर इस मामले में तमाम विपक्षी पार्टियों ने रिजिजु से इस्तीफे की मांग की है.

By Editor