प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार विधान सभा चुनाव के मद्देनजर लोगों से विशेषकर नौजवानों से मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुराेध किया है। श्री मादी ने आकाशवाणी पर ‘मन की बात ’ कार्यक्रम के 12वें संस्करण में बिहार विधान सभा चुनाव की चर्चा किये बिना मतदान को पवित्र कार्य बताते हुए कहा कि ‘पहले मतदान फिर जलपान’ करना चाहिए और यह काम सभी को करना चाहिए।download (2)

 

उन्होंने कहा “लोकतंत्र में हर मतदाता देश का भाग्यविधाता होता है।” उन्होंने कहा “मतदान को लेकर जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रही है। मतदान का प्रतिशत भी बढ़ रहा है और मैं इसके लिए चुनाव आयोग को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूं।” उल्लेखनीय है कि बिहार में अगले माह विधान सभा का चुनाव है। प्रधानमंत्री ने कहा “कुछ वर्ष पहले हम देखते थे कि हमारा चुनाव आयोग सिर्फ़ एक रेगुलेटर के रूप में काम कर रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उसमें बहुत बड़ा बदलाव आया है। आज हमारा चुनाव आयोग सिर्फ़ रेगुलेटर नहीं रहा है, एक प्रकार से फेसिलिटेटर बन गया है, मतदाता दोस्ताना बन गया है और उनकी सारी सोच, सारी योजनाओं में मतदाता उनके केंद्र में रहता है।”

By Editor