पाकिस्‍तान से भारत बुलाये गए राजदूत अजय बिसरिया

गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में लगभग 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत के बाद आज दिन भर देश का माहौल गमगीन रहा। सरकार से लेकर आम नागरिक तक इस घटना से आक्रोश था। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत ने पाकिस्तान में पदस्थापित अपने राजदूत अजय बिसरिया को भारत बुलाया है।

अजय बिसरिया

नौकरशाही डेस्‍क

सूत्रों की मानें तो भारत ने पाकिस्तान के शीर्ष राजदूत को तलब किया और सख्त आपत्तिपत्र (डिमार्शे) भी जारी किया। बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय ने पुलवामा हमले के बाद आगे की कार्रवाई पर रणनीति बनाने के लिए बिसारिया को भारत बुलाया है।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab][/tab][/tabs]

वहीं, विदेश सचिव ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को बताया कि पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ तत्काल एवं प्रमाणिक कार्रवाई करे । पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कहा गया कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधि चलानेवाले संगठनों एवं लोगों को तत्काल रोके। विदेश सचिव ने गुरुवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा दिये गये बयान को खारिज कर दिया।

By Editor