राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी और संगठन को और धारदार बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है ।  श्री कुशवाहा ने पटना में पार्टी की हुई बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संगठन की मजबूती के  साथ ही कार्यकर्ताओं को वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नालंदा जिले के राजगीर में तीन  दिवसीय शिविर आयोजित की जायेगी ।

 

 

उन्होंने कहा कि 14 ,15 और 16 जून को आयोजित की जाने वाली शिविर में  राष्ट्रीय पदाधिकारी, विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष, राज्यों के पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष के साथ ही प्रखंडों के पदाधिकारी भी  शामिल होंगे ।  रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि इस शिविर में 1500 से 2000 प्रतिनिधि शामिल होंगे । शिविर में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए गांव-गांव तक संपर्क स्थापित करने के साथ ही पार्टी के उद्देश्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के तरीके बताये जायेंगे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का बेहतर ढ़ंग से इस्तेमाल हो सके इसके लिए कार्यकर्ताओं को जानकारी दी जायेगी ।

By Editor