प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के 181 प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत में कहा कि वे निर्णय लेते समय निर्धनतम व्यक्ति के कल्याण से संबंधित महात्मा गांधी के मंत्र को ध्यान में रखें.

2015 बैच के प्रशिक्षु आईएस अफसरों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी
2015 बैच के प्रशिक्षु आईएस अफसरों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे

उन्होंने कहा कि ध्यान देने योग्य बात है यह है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल होने से पहले कई प्रशिक्षु अधिकारियों ने निजी क्षेत्र में कार्य किया था। जहां एक ओर पहले वे “नौकरी” करते थे, वहीं दूसरी ओर अब वे “सेवा” करने जा रहे हैं।

पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रगति और कनेक्टिविटी के महत्व पर विशेष जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर पूर्वोत्तर का विकास होगा, तो पूरा देश आगे बढ़ेगा।

एक सवाल के उत्तर में श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने पिछले चार दशकों में भारत की व्यापक यात्रा की है, और एक राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में प्राप्त हुए अनुभव से उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने में मदद मिली है।

By Editor