प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में कल रात आये भूकंप के बाद स्थिति का जायजा लिया है। गौरतलब है कि रिएक्टर पैमाने पर 5.8 की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र रूद्रप्रयाग जिले में जमीन से 33 किलोमीटर नीचे था और इसके झटके राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली,पंजाब,हरियाणा तथा मध्य प्रदेश में महसूस किये गये थे।modi

 

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय उत्तराखंड के अधिकारियों के संपर्क में है। प्रधानमंत्री ने सभी लोगों की सुरक्षा की कामना भी की है। प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में आये भूकंप के मद्देनजर अधिकारियों से बातचीत की।  इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री ने भूकंप के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) को जरूरत पड़ने पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिये हाई अलर्ट पर रखा गया है। श्री सिंह ने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्रालय लगातार स्थिति पर नजर रखे हुये है और एनडीआरएफ टीमों को गाजियाबाद से उत्तराखंड भेज दिया गया है ताकि जरुरत पड़ने पर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया जा सके।

By Editor